मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कुष्ठ रोग प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने विस्तृत जानकारी दी भिलाई नगर। असल बात...
मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कुष्ठ रोग प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने विस्तृत जानकारी दी
भिलाई नगर। असल बात न्यूज।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है! स्वास्थ्य शिविर में आज विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी की पहल पर इलाज कराने आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई! डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी नहीं है, इसका इलाज संभव है! कुष्ठ रोग एक मामूली बीमारी है जो कि लेप्रे बेसिलाई (मायकोबैक्टीरियम लेप्रे) जीवाणु से होता है! इसकी जांच एवं इलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में मिलता है!