भिलाई। असल बात न्यूज़। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित वोमेन्स फुटबॉल लीग मै...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित वोमेन्स फुटबॉल लीग मैच एमजीएम क्लब ने दो -एक के अंतर से जीत लिया। final मैच में MGM क्लब ने यूनिवर्सल क्लब के खिलाफ यह जीत हासिल की। एमजीएम abuse क्लब की खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
एमजीएम एब्यूज क्लब को ट्राफी प्रदान की गई। समापन समारोह में यातायात आईटीआई श्रीमति श्रुति सिंह, सुरेश पिल्ले, MGM स्कूल के उपाध्यक्ष फादर रम्मान, यातायात डीएसपी गुरमीत सिंह, छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के मुस्ताक खान, फीफा रेफरी आरडी साव, एमजीएम स्कूल के प्राचार्य तथा दुर्ग जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।