छत्तीसगढ़ के शहीद’’ पुस्तिका का भी किया विमोचन

रायपुर, ।असल बात न्यूज़ ।



गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज जिला मुख्यालय महासमुंद में मिनी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मंत्री श्री साहू ने रंग-बिरंगे गुब्बारें शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। समारोह में गृह मंत्री ने उन्नीस शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करनें वालें अधिकारियों-कर्मचारियों और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौकंे पर ‘‘छत्तीसगढ़ के शहीद’’ पुस्तिका का भी विमोचन भी किया। समारोह में कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।