डॉ. टेकाम ने सामूहिक विवाह में शामिल होकर नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद रायपुर, । असल बात न्यूज़। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग ए...
डॉ. टेकाम ने सामूहिक विवाह में शामिल होकर नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद
रायपुर, । असल बात न्यूज़।
अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि सामाजिक कुरीतियों को रोकने में सामूहिक विवाह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। डॉ. टेकाम ने इस आशय के विचार आज बलरामपुर-रामानुजगंज के विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पेण्डारी में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 85 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
मंत्री डॉ. टेकाम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित 85 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना का उद्देश्य परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना है। साथ ही सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से आत्मसम्मान में वृद्धि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार, बाल-विवाह तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है।
मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत राशनकार्ड धारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ दिया जाता है। डॉ. टेकाम ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत नव दम्पतियों को 14 हजार रुपए की उपहार सामग्री, वर-वधु के लिए 5 हजार रुपये की श्रृंगार सामग्री, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में एक हजार रुपए और सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारी हेतु 5 हजार रुपए प्रति कन्या प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री विवाह योजनांतर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित, कन्याओं को शामिल किया गया है। इस अवसर नवदम्पतियों के परिजन सहित महिला बाल विकास विभाग, विकासखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।