रायपुर, दुर्ग।असल बात न्यूज़। राज्य में नए वाहनों की खरीद बिक्री आवश्यक होना शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने वी स 6 गाड़ियों के रजिस्ट्रेश...
रायपुर, दुर्ग।असल बात न्यूज़।
राज्य में नए वाहनों की खरीद बिक्री आवश्यक होना शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने वी स 6 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल को शुरू कर दिया है। यह पोर्टल बंद कर दिए जाने की वजह से नए गाड़ियों की खरीद बिक्री अभी बंद हो गई थी।
व्यापारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई गाड़ियों के लांच होने पर राज्य शासन से उसका approval लेना पड़ता है। यह अप्रूवल रहने पर ही उन वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है। वर्तमान में कंपनियों के द्वारा वीएस-4 गाड़ियों का ही अप्रूवल ले रखा गया था। अब बाजार में बड़े पैमाने पर vs6 गाड़ियां आ गई है। पिछले साल भर से कोरोना संकट की वजह से सारे कामकाज प्रभावित हो गए थे और वाहन कंपनियों ने भी वी स6 वाहनों का अप्रूवल नही लिया था।
बिना अप्रूवल के राज्य में vs6 गाड़ियां बिकने लगी थी और उससे राज्य सरकार को नुकसान हो रहा था। इसके चलते राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन संबंधित पोर्टल को ब्लॉक कर दिया था। और नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के साथ उसकी खरीदी बिक्री भी बंद हो गई थी।
वाहनों का रजिस्ट्रेशन तथा खरीदी बिक्री बंद होने के बाद विभिन्न वाहनों के शोरूम के संचालकों ने परिवहन कार्यालय में दौड़ना शुरू किया और वाहनों के खरीदी बिक्री के बंद हो जाने के बारे में जानकारी दी तथा इसे शुरू करने का आग्रह किया ।अब जाकर यह मामला सुलझ सका है।