पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के अंर्तगत बलिया एवं वाराणसी सिटी सेक्शन पर रेल लाईन दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के का...
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के अंर्तगत बलिया एवं वाराणसी सिटी सेक्शन पर रेल लाईन दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के कारण दुर्ग- छपरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलेगी
रायपुर।असल बात न्यूज़।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के अंर्तगत बलिया एवं वाराणसी सिटी सेक्शन के बलिया-फेफना रेल्वे स्टेशनो के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य के लिए 27 से 30 जनवरी, तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण 28 जनवरी, को दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ स्पेशल अपने नियमित रुट व्याया वाराणसी-बलिया-सहतवार-रेवती-छ्परा के स्थान पर परिवर्तित रुट व्याया बलिया-औनिहार–भटनी-छ्परा होकर चलेगी ।