रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़। प्रदेश में पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। दूसरे तमाम संगठन भी इस आंदोलन...
रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।
प्रदेश में पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। दूसरे तमाम संगठन भी इस आंदोलन को सहयोग देने आगे आ रहे हैं। इस आंदोलन के 20 दिन पूरे हो गए हैं, और यह आंदोलन पूरे प्रदेश में लगभग सभी ब्लाक मुख्यालयों में जारी है। पंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायकों की मुख्य मांग उनका शासकीय करण करने की है। इन संगठनों का कहना है कि चुनाव के दौरान उनसे सत्ता में आने पर नियमित करने का वादा किया गया था इसी वादे को पूरा करने के लिए ध्यान दिलाने वे सब यह आंदोलन कर रहे हैं। वादाखिलाफी नहीं चलेगी। उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो राजधानी रायपुर में आगे महा आंदोलन किया जाएगा। पंचायत सचिव संघ जिला दुर्ग के अध्यक्ष महेंद्र साहू ने बताया कि अपनी मांगों के संदर्भ में शासन प्रशासन का बार-बार ध्यान आकर्षित कराया गया है।