भिलाई । असल बात न्यूज़। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन विभाग के अंतर्गत टाउनशिप कंप्यूटर विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2020-20...
भिलाई । असल बात न्यूज़।
- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन विभाग के अंतर्गत टाउनशिप कंप्यूटर विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2020-2021 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय maintenance कार्य संपादन किए जा रहा हैं। यह कार्य प्रतिदिन योजन के अनुसार पूर्ण किए जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 25 जनवरी , 2021 से 30 जनवरी , 2021 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहतीं। दिनांक अनुसार आंतरिक होने वाले क्षेत्र हैं :-
- 25 जनवरी , 2021 को सेक्टर- 4 के सड़क- 1 से 3 और डीआईजी आफिस , 27 जनवरी , 2021 को सेक्टर- 4 के सड़क- 15, बोकारो व वैजाग हाॅस्टल और ओल्ड एमओएच का आधा हिस्सा , 28 जनवरी , 2021 को सेक्टर- 3 के सड़क- १ से ४ और सीटीडी आफिस , २ ९ जनवरी , २०२१ को सेक्टर- ३ के बीएसएफ बैरक और ए , बी , सी मेस , ३० जनवरी , २०२१ को सेक्टर-3 के हाॅस्टल- 3 एवं पुलिस लाइन।
- उपरोक्त निर्दिष्टित क्षेत्रांे में प्रात: 9.30 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।