दुर्ग। असल बात न्यूज़। अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मोतीलाल बोरा को श्रद्धांजलि अर्पित करने देश भर से दिग्गज नेता...
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मोतीलाल बोरा को श्रद्धांजलि अर्पित करने देश भर से दिग्गज नेता यहां पहुंच रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया भी यहां पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश दिल्ली हरियाणा राजस्थान से भी कई दिग्गज नेताओं के कार्य क्रम में पहुंचने की संभावना है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन बंसल के भी यहां आने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर में लगभग 12:30 बजे यहां पहुंचेंगे और शांति भोज तथा तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिग्गज नेताओं के साथ भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए यहां विशाल डोम तैयार करवाया जा रहा है। वीआईपी लोगों के लिए सुरक्षा के मद्देनजर अलग से व्यवस्था की जा रही है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अनेक नेताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्थल पर आज पहुंच कर व्यवस्था को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए हैं।
इस दौरान गृह मंत्री श्री साहू के साथ नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल और वरिष्ठ पार्षद बाजार एवं राजस्व विभाग के प्रभारी ऋषभ जैन सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।