ग्रामीणों को मिलेगा फ्लोराईड मुक्त शुद्ध पेयजल रायपुर।असल बात न्यूज़। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर अब कोरबा ...
ग्रामीणों को मिलेगा फ्लोराईड मुक्त शुद्ध पेयजल
रायपुर।असल बात न्यूज़।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर अब कोरबा जिले के पोड़ीउपरोड़ा विकासखण्ड मेें तीन एफआरपी संयंत्र स्थापित करने की स्वीकृति दी गयी है। एफआरपी संयंत्र के स्थापित होने से पोड़ीउपरोड़ा विकासखण्ड के तीन ग्रामों के ग्रामीणों को फ्लोराइड मुक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में पेयजल व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कोरबा जिले के पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत तीन गांव में एफआरपी संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। कार्यालय मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत पोड़ीउपरोड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मातिमखास की घोघरापारा बसाहट में, ग्राम आमाटिकरा में और ग्राम बनिया के ठिहाईपारा बसाहट में 14 लाख 50 हजार रुपए की लागत वाली तीन पृथक-पृथक सोलर आधारित इलेक्ट्रो-डी-फ्लोरिडेशन प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है।