Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


उज्ज्वला गृह बिलासपुर का संचालक गिरफ्तार,,जांच की कार्यवाही जारी*

  रायपुर ।  उज्ज्वला गृह बिलासपुर के संचालक के विरुद्ध गंभीर प्रकृति की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा जांच की...

Also Read

 

रायपुर ।

 उज्ज्वला गृह बिलासपुर के संचालक के विरुद्ध गंभीर प्रकृति की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा जांच की कार्यवाही जारी है। उज्ज्वला गृह बिलासपुर का संचालन  एनजीओ श्री शिवमंगल शिक्षण समिति  द्वारा वर्ष 2014 से किया जा रहा है ।  दिनांक 17 जनवरी की रात्रि में संस्था में निवासरत 3 महिलाओं एवं संस्था संचालक द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज की गई है  । संस्था के 17.01.21 को हुए घटनाक्रम की जांच संचालक महिला बाल विकास; संयुक्त संचालक महिला बाल विकास एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास द्वारा जांच की गई है ।  महिलाओं द्वारा संस्था संचालक एवम संस्था के कर्मचारियों के विरुद्ध की गई शिकायत गंभीर प्रवृत्ति की होने के कारण उच्चाधिकारियों द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए संस्था में निवासरत शेष 7 महिलाओं को उनके परिजन एवम अन्य संस्था में स्थानांतरित किया गया है । इसके साथ ही वर्तमान में संस्था में किसी भी महिला के रहने पर रोक लगा दी गई है ।


उज्ज्वला गृह बिलासपुर के संबंध में विभाग को लैंगिक उत्पीड़न सम्बन्धी कोई भी शिकायत  प्राप्त नही हुई है । संस्था का समय समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता रहा है । संस्था को इस वित्तीय वर्ष में अनुदान नही दिया गया है ।17 जनवरी की रात बिलासपुर सरकंडा स्थित उज्जवला होम में विवाद होने के पश्चात थाना सरकंडा में पीड़ितों की रिपोर्ट पर उज्जवला होम के स्टाफ द्वारा जबरदस्ती वंहा रखे जाने, मारपीट करने इत्यादि के आरोप पर उज्जवला होम  के स्टाफ के खिलाफ अपराध क्रमांक 79/21 धारा 342, 294, 323 आईपीसी की एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी. 4 महिलाओं का आज कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया. बयान में धारा 376 और 354 आईपीसी के कंटेंट आने पर जितेंद्र मौर्य के खिलाफ धाराएं जोड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. विवेचना जारी है.