Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


किसानों की आमदनी दोगुनी करने Railway ने चलाई किसान रेल

  रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) से तिनसुकीया (आसाम) तक एक लंबी दूरी (2769 किमी) तक चलाई  किसान रेल । किसानों के...

Also Read

 रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) से तिनसुकीया (आसाम) तक एक लंबी दूरी (2769 किमी) तक चलाई  किसान रेल । किसानों के जल्दी खराब हो जाने  वाली फसल, फल सब्जियों को कम भाड़े   तथा कम समय में  लंबी दूरी तक पहुंचाने के लिए यह किसान जल चलाई गई। इस किसान  रेल ने नागपुर रेल मंडल के छिंदवाड़ा से तिनसुकिया असम तक का सफर तय किया। यह  ट्रेन लगभग 350 टन parcel लेकर चली।

बिलासपुर/रायपुर ।असल बात न्यूज़।

   

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत नागपुर रेल मण्डल द्वारा जल्दी खराब होने वाले फल एवं सब्जियों जैसे उत्पादों को देश के कोने-कोने तक कम भाड़े में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नागपुर रेल मण्डल के छिंदवाड़ा से पूर्व में दो बार किसान रेल चलाई गई थी ताकि किसानों की आय दुगनी हो तथा किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल सकें । इसी तर्ज पर नागपुर रेल मण्डल द्वारा पुनः छिंदवाड़ा से तिनसुकिया तक के लिए 50% छूट के साथ एक लंबी दूरी (2769 किमी) तय करने वाली किसान रेल का परिचालन दिनांक 14 जनवरी’ 2021 को छिंदवाड़ा से शाम 5 बजे किया गया । यह किसान रेल छिंदवाड़ा से सौसर-इतवारी-भंडाररोड़-गोंदिया-रायपुर-खड़गपुर-मालदा मार्ग़ से तिनसुकिया तक चली, सड़क परिवहन की अपेक्षा रेल द्वारा सुगमता, त्वरित व कम भाड़े में लंबी दूरी तक पार्सल की ढुलाई सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध हो रहा है एवं साथ ही किसान रेल किसानों और कारोबारियों के लिए उनके उत्पादों की अच्छी कीमत दिलाने में भी मददगार साबित होगा ।


इस किसान रेल क्र. 00885 (छिंदवाड़ा-तिनसुकिया) में  नागपुर मण्डल द्वारा में छिंदवाड़ा से 100 टन तथा इतवारी से 68.43 टन पार्सल लदान किया गया ।  इसके अलावा दुर्ग से 8.33 टन, रायपुर से 3.6 टन तथा बिलासपुर से 9.42 टन पार्सल लदान बुक किया गया । इस प्रकार इस किसान रेल द्वारा नागपुर, रायपुर व बिलासपुर मण्डल से कुल 189.78 टन पार्सल लदान किया गया । 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मण्डल के तहत छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) से तिनसुखिया (असम) तक प्याज, संतरे और अन्य पेरीशबल्स का परिवहन करते हुए लंबी दूरी तय करने वाले किसान रेल के माध्यम से कम लागत पर अपने उपज नए संभावित मार्केट तक भेजने की दिशा में कार्य कर किसानों को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास किया गया ,।