रायपुर, दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़। राजनीति किस दिशा में जा रही है ? और विकास किस रास्ते पर चलकर हो रहा है ? यह सब बातें तो अलग है लेकिन...
रायपुर, दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।
राजनीति किस दिशा में जा रही है ? और विकास किस रास्ते पर चलकर हो रहा है ? यह सब बातें तो अलग है लेकिन लग रहा है कि नई पीढ़ी याने युवाओं को संस्कार देने, सबक सिखाने और पालन-पोषण के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। ताजा जो मामले सामने आ रहे हैं उसमें अपराधिक गरीबी में यहां की संलिप्तता बढ़ती दिख रही है। इसमें भी 16 से 23 साल के युवाओ के चाकूबाजी, लूट , मारपीट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, चोरी जैसे अपराधों में शामिल रहने की घटनाएं अधिक सामने आ रही है।
बापू नगर खुर्सीपार भिलाई में पिछले दिनों एक युवक को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर देने की घटना सामने आई थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि यह घटना दारु पीने, दारु के बंटवारे को लेकर हूंई थी। शराब दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी। इन आरोपियों की उम्र भी 18 से 19 साल के बीच ही बताई जाती है। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ लिया है। बताया था कि आरोपियो ने धारदार हथियार चाकू को अपने पास रखा था और दारू बांटने को लेकर विवाद होने पर उसी चाकू से हमला कर पीड़ित को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दूसरी तरफ, सावधान हो जाइए लूट के लिए अपराधी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दे रहे हैं। जी रोड खुर्सीपार में स्थित एक कंपनी में चोरों ने चोरी करने की कोशिश की। वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने चोरों को देख लिया। उसने हल्ला मचाना शुरू किया तो चोरों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया।और कंपनी के दराज तथा दूसरे स्थानों से नगदी और दूसरे सामान चोरी कर फरार हो गए। हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक मीराज आलम आदतन अपराधी बताया जाता है।