दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम क्षेत्र के रहवासियों को जिस घड़ी का बेसब्री के साथ इंतजार है वह समय शीघ्र आने वाला है। यहां के आम लोग और राज...
दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम क्षेत्र के रहवासियों को जिस घड़ी का बेसब्री के साथ इंतजार है वह समय शीघ्र आने वाला है। यहां के आम लोग और राजनीति में दखल रखने वाले, इसका बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं कि यहां नगर निगम में महापौर का पद किस वर्ग के लिए आरक्षित होगा।सब अपने-अपने लिए प्रार्थना करने में लगे हैं कि इस आरक्षण से उन्हें फायदा मिल जाए। यह घड़ी से शीघ्र आने वाली है और नगर निगम रिसाली के महापौर पद के आरक्षण की कार्यवाही 16 फरवरी को होगी। लोगों को इंतजार है कि ऊंट किस करवट बैठेगा। अब यहां राजनीति से ताल्लुक रखने वाले लोगों की बेचैनी और बढ़ रही है।
रायपुर, । असल बात न्यूज।
आम निर्वाचन वर्ष 2021 के परिप्रेक्ष्य में नगर निगम रिसाली के महापौर पद के आरक्षण की कार्यवाही मंगलवार 16 फरवरी 2021 को पूर्वान्ह 11.30 बजे इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के मिटिंग हाल नं 4, एनेक्सी ब्लॉक 5, तीसरी मंजिल में संपन्न होगी।