रायपुर । असल बात न्यूज।

राज्य टीकाकरण अधिकारी  डाॅ ठाकुर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेेशन के बाद अभी तक ए ई एफ आई के गंभीर प्रकरण नही सामने आए हैं। इसलिए लोगों को अपना नंबर आने पर वैक्सीन लगाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि पंजीयन के दौरान सभी को अपना पहचान पत्र दिखाना होता है। इसके लिए यदि संबंधित व्यक्ति प्राथमिकता से अपना आधार पहचान पत्र रखें तब टीकाकरण के दौरान आासानी होगी।
    राज्य में जिन हेल्थ केयर वर्कर को कोविड 19 वैक्सीन लग चुकी है उन्हे 28 दिन बाद दूसरा डोज लगवाना है। तभी वैक्सीन का अधिकतम प्रभाव होगा। इस संबंध में उन्होने कहा कि जिनको पूर्व में कोविशील्ड वैक्सीन का पहला टीका लगा है उनको भारत शाासन के निर्देशानुसार उसी वैक्सीन का ही दूसरा टीका लगाया जाएगा। राज्य में अभी फं्रटलाइन वर्कर को भी कोविशील्ड का पहला टीका लग रहा है उन्हे भी 28 दिनों बाद कोविशील्ड ही लगाया जाएगा।