रायपुर। असल बात news। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सप्रे स्कूल बैडमिंटन हाॅल में 2 वुडन कोर्ट निर्माण के लिए विधा...
रायपुर। असल बात news।
भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सप्रे स्कूल बैडमिंटन हाॅल में 2 वुडन कोर्ट निर्माण के लिए विधायक विकास निधि से 10.00 लाख रूपये की स्वीकृति देने की घोषणा की। सप्रे शाला बैडमिंटन हाॅल में 1 वुडन कोर्ट के लोकापर्ण के अवसर पर खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सप्रे स्कूल का यह हाॅल ने बहुत उतार चढ़ाव देखा है पर अपने बैडमिंटन खिलाड़ी तैयार करने के ध्येय से कभी डिगा नही है और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी तैयार किए है। छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन कि विकास के लिए सतत प्रयास किया है। दीक्षित दम्पत्ति ने इसके लिए बहुत प्रयास किया है। उन्होंने इस अवसर पर खेल प्रेमियों को बधाई दी।
उद्घाटन समारोह को विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने सम्बोधित करते हुए खेल प्रेमियो को बधाई दी। श्री गुरूचरण सिंह होरा ने कहा कि यह कोर्ट नए खिलाड़ियों के उत्थान में सहायक होगा। श्री छगड़ ने कहा कि कोर्ट निर्माण के लिए अभार व्यक्त किया। आज सप्रे शाला बैडमिंटन हाॅल में 133 वां कोर्ट का लोकापर्ण समारोह आयोजित किया था, जिसमें मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल, अध्यक्षता कुलदीप जुनेजा, विशेष अतिथि गुरूचरण सिंह होरा, श्री छगड़, श्री संदीप वर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती दीक्षित ने आभार प्रदर्शन किया।