रायपुर,। असल बात न्यूज़ नवा रायपुर अटल नगर परिक्षेत्र के अंतर्गत उप परिक्षेत्र अभनपुर में विगत दिवस अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन कर रहे दो ...
रायपुर,। असल बात न्यूज़
नवा रायपुर अटल नगर परिक्षेत्र के अंतर्गत उप परिक्षेत्र अभनपुर में विगत दिवस अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जप्त कर अभनपुर डिपो में रखा गया है। जब्त की गई लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रूपए है।
वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के निर्देशन में अभनपुर के वन विभाग के मैदानी अमले द्वारा लकड़ी चोरों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी अभियान के तहत अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 सी 7730 और ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 जी 1002 को 10 चट्टें जलाऊ लकड़ी सहित जब्त कर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। वनमंडलाधिकारी ने उप वनमंडलाधिकारी एवं परिक्षेत्र अधिकारी को विशेष टीम गठित कर वनोपज के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर कड़ाई से रोक लगाने तथा वाहनों एवं आरामीलों की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए हैं।