रायपुर, ।असल बात न्यूज।

 बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आज उद्योग भवन रायपुर में संपन्न हुई। समिति के समक्ष 67 आवेदन विचारार्थ प्रस्तुत किए गए, जिसमें 48 आवेदन को बैकों को ऋण स्वीकृति के लिए अनुमोदन किया गया। समिति द्वारा अनुशंसित प्रकरणों को एक सप्ताह के भतीर बैंकों को प्रेषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में संबंधित आवेदकों को बैंक से संपर्क कर औपचारिकता पूर्ण करने की समझाईश दी गई है।     
    पूर्व में इस योजना के लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 थी, जिसे बढ़ाकर अब 20 फरवरी 2021 की गई है। इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, तृतीय तल, उद्योग भवन, रिंग रोड नं.1, तेलीबांधा रायपुर में उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इस कार्य हेतु कार्यालय में संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान कर फार्म पूर्ण कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इन योजनाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है। 
    मुख्य महाप्रबंधक ने बेरोजगार युवाओं से ठग, दलाल, बिचौलिया और मध्यस्थ व्यक्तियों की बातों में न फंसने और किसी भी प्रकार का लेनदेन व्यक्तिगत या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से नहीं करने की अपील की है।