नई दिल्ली। असल बात न्यूज़। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के 16 हजार,577 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 86.18 ...
नई दिल्ली। असल बात न्यूज़।
देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के 16 हजार,577 नए मामले दर्ज किए गए हैं।इनमें से 86.18 प्रतिशत नए मामले 6 राज्यों में दर्ज हुए हैं। वही कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आ जाने की वजह से देश में पिछले 24 घंटों में 120 मौतें हुई हैं। छत्तीसगढ़ राज्य भी देश के उन राज्यों में बना हुआ है जहां कोविड-19 के चलते लोगों की जान जा रही है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 8 लोगों की जान चली जाने की जानकारी मिली है।
महाराष्ट्र में प्रतिदिन सबसे अधिक 8,702 नए मामले दर्ज हुए हैं, दूसरे स्थान पर केरल है जहां 3,677 जबकि पंजाब में 563 नए मामले मिले हैं।
पिछले 24 घंटों में कोविड से 120 मौतें हुई हैं।
इनमें से 85.83 प्रतिशत मामले 6 राज्यों में दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 56, केरल में 14 और पंजाब में 13 मौतें दर्ज हुई हैं।