रायपुर,।असल बात न्यूज। छत्तीसगढ़ शासन ने बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड की तांदुला सिंचाई परियोजना की खर्रा वितरक नहर के माइनर्स के रिमाडल...
रायपुर,।असल बात न्यूज।
छत्तीसगढ़ शासन ने बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड की तांदुला सिंचाई परियोजना की खर्रा वितरक नहर के माइनर्स के रिमाडलिंग और लाईनिंग कार्य के लिए 25 करोड़ 15 लाख 17 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है। इस परियोजना के कार्यों को पूर्ण हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों को 4478 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।