रायपुर, । असल बात न्यूज । संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित सभागार में 5 फरवरी से 7 फरवरी तक...
रायपुर, । असल बात न्यूज।
संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित सभागार में 5 फरवरी से 7 फरवरी तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में ‘छत्तीसगढ़ में राम मूर्त और अमूर्त स्वरूप‘ विषय पर छत्तीसगढ़ और देश के विषय विशेषज्ञ, पुरातत्वविद्, इतिहासकार, साहित्यकार, संस्कृति विशेषज्ञ एवं संग्रहालय विज्ञानियों की सहभागिता होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 5 फरवरी को 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें विद्धानों के लेख पठन, श्रीराम के वनवास यात्रा स्थलों पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत रामनामी भजन तथ राम कथा के प्रसंग प्रस्तुत किए जाएंगे।