Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


श्री मां जगदंबा मंदिर सेक्टर 6 में चैत्र नवरात्र पर्व की तैयारियां

  भिलाई। असल बात न्यूज। यहां के सेक्टर 6 में स्थित श्री मां जगदंबा मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व के धूमधाम से आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर...

Also Read

 भिलाई। असल बात न्यूज।

यहां के सेक्टर 6 में स्थित श्री मां जगदंबा मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व के धूमधाम से आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर मंदिर में मनोकामना पूर्ति अखंड ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी।चैत्र नवरात्रि पर्व पर मंदिर में प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे आरती एवं दोपहर 12:00 बजे भोग एवं आरती तथा शाम को 7:00 बजे मां की आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

चैत्र नवरात्रि पर्व के कार्यक्रम के बारे में आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ वासिनी मां बमलेश्वरी श्री मां जगदंबा मंदिर में Corona संकट के काल में शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए चैत्र नवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के तहत 25 मार्च को प्रातः मंदिर में झंडारोहण कर मां का अभिषेक तथा कलश पूजन किया जाएगा। संध्या 4:00 बजे ज्योति प्रज्वलित की जाएगी।रात में 8:00 बजे से मां भगवती जस् महिला मंडल के सेक्टर 6 के द्वारा भजन जस गायन प्रस्तुत किया जाएगा। रामायण जस गायन और जस भजन गायन लगभग प्रतिदिन विभिन्न संस्थाओं के द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। सुबह संध्या आरती प्रसाद वितरण भोग आरती प्रतिदिन विधिवत तौर पर किए जाएंगे। 

29 मार्च रविवार को पंचमी है उस दिन से माता की गोद भराई आरंभ की जाएगी। 1 अप्रैल को महा अष्टमी के दिन सुबह 8:00 बजे से मां का अभिषेक के उपरांत 10:30 बजे मंदिर के द्वार खुलेंगे। इसी दौरान 8 अप्रैल बुधवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष में एक दिन पहले 7 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से अखंड रामायण का पाठ शुरू होगा जिसमें सुबह 9:00 बजे समापन के पश्चात हवन आरती और भोग वितरण किया जाएगा।

आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम के दौरान कोरोना से संबंधित शासन की गाइड लाइन का आवश्यक रूप से पालन करने की अपील की है।