Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग शहर में पानी की आपूर्ति में अब नहीं आएगी रुकावट

  35 वर्ष पुराने 24 एम एल डी प्लांट के रेनोवेशन से मिलेगा शुद्ध पानी  आटोमेटिक प्लांट से पानी सप्लाई में रुकावट से मिलेगी निजात...महापौर.......

Also Read

 

35 वर्ष पुराने 24 एम एल डी प्लांट के रेनोवेशन से मिलेगा शुद्ध पानी 

आटोमेटिक प्लांट से पानी सप्लाई में रुकावट से मिलेगी निजात...महापौर......

लोगों की सबसे पहली जरूरत शुद्ध पेयजल । अभी तक शहर के कई हिस्से के लोगों को कई कारणों से इसके कमी के संकट से जूझना पड़ा था। अब शहर में  लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना  करना नहीं पड़ेगा।पानी की आपूर्ति में विभिन्न कारणों से जो समस्याएं आ रही थी अब उन्हें दूर कर लिया गया है।फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी आ जाने से पानी की आपूर्ति में जो बाधा आती थी  वह भी दूर कर ली गई है।

दुर्ग 4 फर0 ! शहर के फिल्टर प्लांट के 24 एम एल डी फिल्टर प्लांट से शहर की आधी आबादी को पेयजल सप्लाई की जाती है किंतु बार बार फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी आने से लोग पानी के लिए परेशान रहते है नल का समय मे नही खुलना  लोगो मे भटकाव की स्थिती बनी रहती है  1 साल से नई परिषद आई है जब से लगातार पीने के पानी की सप्लाई में बाधा न हो इसके लिए अमृत मिशन के कार्यो में भी तेजी लाई है साथ ही नदी के इंटकवेल व फिल्टर प्लांट का कार्य को आधुनिक किया जा रहा है जिसके तहत 24 एम एल डी फिल्टर प्लांट में पुराने सिस्टम को बदलकर नया इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगाने का कार्य किया जा रहा है ।

     महापौर धीरज बाकलीवाल ने रेनोवेशन कार्य का निरीक्षण कर कहा आने वाले समय में 35 वर्ष पुराना 24 एम एल डी फिल्टर प्लांट के रेनोवेशन कार्य से शहर वासियों को शुद्ध पानी मिलेगा वहीं आटोमेटिक प्लांट से पानी सप्लाई में होने वाली रुकावट से शहरवासियों को निजात मिल सकेगा । 

 दुर्ग शहर में लगातार हो रहे पानी की सप्लाई की रुकावट को महापौर धीरज बाकलीवाल ने गंभीरता से लेते हुये आज जलगृह प्रभारी संजय कोहले के साथ 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया। उन्होनें गर्मी के पूर्व पानी सप्लाई से संबंधित सभी कार्यो को ठीक कर लेने की हिदायत दी । उन्होनें फिल्टर प्लांट के एयर ब्लोर, वाल्ब बदलने के कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। महापौर के मार्गदर्शन में सभी फिल्टरों के खराब वाल्वों को बदलने का कार्य किया जा रहा है । उन्होनें क्लोरिन सिस्टम को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये । अधिकारी ने बताया कि एयर ब्लोर को चालू करने से फिल्टर प्लांट में आने वाली परेशानी को दूर किया जा सकेगा । दोनों फिल्टर प्लांट प्रारंभ हो जाने से शहर वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, अमृत मिशन के कपिश, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे ।