रायपुर, । असल बात न्यूज़।

 रायपुर में 2 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्था के लिए कार्यकारिणी समिति का गठन का निर्णय आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष अपर परिवहन आयुक्त होंगे। कलेक्टर रायपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, संचालक खेल एवं युवा कल्याण, आयुक्त नगर निगम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण, सीईओ, एनआरडीए एवं अधीक्षण अभियंता सीएसपीडीसीएल कार्यकारिणी समिति के सदस्य होंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के महत्व को लेकर जनजागरूकता बढ़ाना है। यह टूर्नामेंट नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।