Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सूरजपुर जिले का झिलमिल भैया थाना , भारत के शीर्ष 10 पुलिस थानों में शामिल

  राज्य में आम लोगो की सुविधा के लिए पुलिस थाने तो ढेर सारे हैं, शहरी क्षेत्र के थाने,ऐसे थाने जिनमें नियुक्ति पाने के लिए होड़ लगी रहती है,...

Also Read

 राज्य में आम लोगो की सुविधा के लिए पुलिस थाने तो ढेर सारे हैं, शहरी क्षेत्र के थाने,ऐसे थाने जिनमें नियुक्ति पाने के लिए होड़ लगी रहती है, मैदानी ग्रामीण इलाकों के थाने, जहां अपेक्षाकृत अपराध कम होते हैं लेकिन इन सब को छोड़कर, यहां के सूरजपुर जिले के झिलमिल (भैया थाना) ने भारत के शीर्ष 10 पुलिस थानों में स्थान बनाने का गौरव हासिल किया है। भारत सरकार के द्वारा पुलिस थानों के बीच कामकाज को प्रभावी बनाने तथा उनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को विकसित करने देश में शीर्ष थानों का चयन किया जाता है।वर्ष 2020 के लिए देश में जिन  शीर्ष 10 पुलिस थानों का चयन किया गया है उसमें राज्य के सूरजपुर जिले के झिलमिल भैया थाने को शामिल किया गया है

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज।


वर्ष 2020 के लिए देश में चुने गए 10 शीर्ष पुलिस थाने इस प्रकार हैं:-

 

क्रम

राज्‍य

जिला

पुलिस थाना

1

मणिपुर

थौबल

नोंगपोसेक्‍मी

2

तमिलनाडु

सलेम सिटी

एडब्‍ल्‍यूपीसी- सुरामंगलम

3

अरुणाचल प्रदेश

चांगलांग

खारसांग

4

छत्तीसगढ़

सूरजपुर

झिलमिल (भैया थाना)

5

गोवा

दक्षिण गोवा

संगुइम

6

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

उत्तर और मध्य अंडमान

कालीघाट

7

सिक्किम

पूर्वी जिला

पाकयोंग

8

उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद

कंठ

9

दादर और नगर हवेली

दादर और नगर हवेली

खानवेल

10

तेलंगाना

करीमनगर

जम्मीकुंटा टाउन पीएस

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के कच्‍छ में वर्ष 2015 में पुलिस महानिदेशकों की बैठक को संबोधित करते हुए जो निर्देश दिए थे उसके बाद देश में 10 शीर्ष थानों  का चयन शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि पुलिस थानों के चयन के लिए उपयुक्‍त मानकों को बनाया जाना चाहिए और लोगों से थानों के बारे में प्राप्‍त प्रतिक्रि‍या के आधार पर उनके प्रदर्शन का आकलन किया जाए।

गृह मंत्रालय ने  कॉरोना संकट के चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बीच इस वर्ष के सबसे बेहतर पुलिस थानों के लिए सर्वेक्षण किया । इस दौरान कोरोना महामारी की वजह से आवागमन संबंधी विभिन्‍न प्रतिबंधों के मद्देनजर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित पुलिस थानों तक पहुंच पाना काफी कठिन कार्य रहा । सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही यह सर्वेक्षण करवाया गया। 

 देश के हजारों पुलिस थानों में से जिन थानों का चयन किया गया है वे छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और उन्हीं थानों  में से शीर्ष 10 थानों का चयन किया गया। ।    

देश के 16,671 पुलिस थानों में से आंकड़ों के विश्‍लेषण, प्रत्‍यक्ष अवलोकन और जनता से मिली प्रतिक्रियाओ के आधार पर इन शीर्ष 10 थानों का चयन किया गया। प्रत्‍येक राज्‍य में सबसे बेहतर पुलिस थानों की सूची बनाने के बाद  यह रैंकिंग प्रक्रिया शुरू की गई जो इन विषयों पर आधारित है।

  • सम्‍पत्ति संबंधी अपराध
  • महिलाओं के प्रति अपराध
  • समाज के कमजोर वर्गों के प्रति अपराध
  • गुमशुदा लोग, खोजे गए लोग लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी हैं और अज्ञात शव

अंतिम मानक को इसी वर्ष शुरू किया गया है। प्रत्‍येक राज्‍य से शुरू में जिन पुलिस थानों का चयन किया गया था उनकी संख्‍या इस प्रकार है: 

शीर्ष थानों के चयन के लिए प्रत्येक राज्‍य जहां 750 से अधिक पुलिस थाने हैं,उनमें से 3 पुलिस थानों का चयन किया गया।

रैंकिंग प्रक्रिया के अगले चरण के लिए 75 पुलिस थानों को चुना गया।

अंतिम चरण में, सेवा वितरण के मानकों का मूल्यांकन करने और पुलिसिंग में सुधार की तकनीकों की पहचान करने के लिए 19 मापदंडों की पहचान की गई थी। इस हिस्‍से का समग्र स्कोरिंग में 80 प्रतिशत योगदान था और शेष 20 प्रतिशत पुलिस स्टेशन के बुनियादी ढांचे और कर्मियों तक पहुंच और नागरिकों की प्रतिक्रिया पर आधारित था। शामिल नागरिकों की श्रेणियां आसपास के रिहायशी इलाकों, आस-पास के बाजारों और पुलिस स्टेशनों को छोड़ने वाले नागरिकों से थीं। प्रतिक्रिया के लिए जिन नागरिकों से संपर्क किया गया था, उनमें 4,056 उत्तरदाता शामिल थे, जिसमें प्रत्येक चुने गए स्थान से लगभग 60 लोग थे।