दुर्ग भिलाई। असल बात न्यूज़। जिले के पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम जामगांव आर में जो 2 सटोरियों प...
दुर्ग भिलाई। असल बात न्यूज़।
जिले के पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम जामगांव आर में जो 2 सटोरियों पकड़े गए हैं उनके पास से 9 नग सट्टा पर्ची और 10180/- सट्टा खाई की रकम बरामद किया गया है।दोनों आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के द्वारा जिले में सट्टा और जुआ की अवैध कार्यवाही के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रानीतराई में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के पर्यवेक्षण में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे के निर्देशन में थाना रानीतराई द्वारा सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही की गई.।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम फतेह सिंह सोनी पिता जसवंत सिंह सोनी उम्र 24 वर्ष साकिन कादंबरी नगर मोहन नगर और. डाकेश्वर चंद्राकर पिता बुद्धदेव चंद्राकर उम्र 23 वर्ष साकिन बोरवाय थाना रानीतराई बताया क्य है।