Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गाड़ी की डिक्की से पर्स और अन्य सामान चोरी करने वाले शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

        लूट और चोरी की कई वारदातो को दे चुके है अंजाम     महंगे मोटर साइकिल केटी एम और आर 15 जैसे गाड़ियों की शौक और शहरी चकाचौंध ने बना...

Also Read

   

   लूट और चोरी की कई वारदातो को दे चुके है अंजाम

   महंगे मोटर साइकिल केटी एम और आर 15 जैसे गाड़ियों की शौक और शहरी चकाचौंध ने बनाया अपराधी

चार आरोपी भिलाई नगर पुलिस की गिरफ्त मे 

आरोपीगणो के कब्जे से पेन कार्ड , आधार कार्ड,एटीएम. कार्ड,ड्राइविंग लाईसेंस व नगदी रकम जब्त 

भिलाई । असल बात न्यूज।

क्राइम रिपोर्टर

  .............

औद्योगिक शहर भिलाई में लूट और नकबजनी  की घटनाएं पिछले दिनों लगातार घटित हो रही थी।लगातार शिकायतों के पर पुलिस ने कार्रवाई की तो  पांच आरोपी गिरफ्त में आए हैं। यह सभी युवक 30 साल से कम उम्र के हैं और नशा कथा दूसरे शौक के पूरे करने के लिए चोरी तथा लूट की घटना को अंजाम देते थे। यह सभी सेक्टर क्षेत्र के निवासी हैं।               

                                  प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से थाना भिलाई नगर क्षेत्र के सिविक सेंटर , जुबली पार्क एवं सेक्टर 7 तालाब के पास तथा अन्य सुनसान इलाकों  में  लगातार लूट, चोरी नकबजनी की घटनाएं हो रही थी जिसके अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो कुछ संदिग्ध का पता चला जिनके बारे में इस तरफ की अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की आशंका थी।

 मुखबीर की सूचना के आधार पर   संदेही  राहुल शिखा पिता सदाशिव शिखा उम्र 23 साल साकिन सेक्टर 06 सड़क 30 क्वाटर 1 एच भिलाई  . किशोर महानंद पिता डालधर महानंद उम्र 26 साल साकिन सेक्टर 05 सड़क 40 सर्वेंट क्वाटर भिलाई . अजय नायक पिता गणेश नायक उम्र 22 साल साकिन सेक्टर 05 सड़क 40 सर्वेंट क्वाटर भिलाई एवं रितिका सिंह उर्फ कालु पिता राजकुमार सिंह उम्र 21 साल साकिन सेक्टर 05 सड़क 38 क्वाटर 5 बी भिलाई को हिरासत मे लेकर पुछताछ की गई तो उन लोगों ने  विगत कुछ दिनो से थाना भिलाई नगर क्षेत्र मे रेकी करते हुए सुनसान जगहों पर सिविक सेंटर के रथ पार्क , मोर्निमेंट पार्क के पास और सेक्टर 7 तालाब के पास तथा अन्य वाले जगहों पर जाकर रेकी कर  स्कूटी जैसे वाहनों को निशाना बनाकर  वाहनो के डिक्की को तोड़कर या नीचे से खोलकर डिक्की में रखे पर्स चोरी की घटना को अंजाम  कारित करना स्वीकार किया | 

पुलिस प्रशासन को मामले में अलग अलग जगहों से कुल 23300 रुपए मिलने की जानकारी दी गई है जिसमें से सिर्फ 1100 रुपए शेष बचना बाकी सभी रकम को शराब और अन्य गलत कामो में खर्च कर देना स्वीकार किया  आरोपीगण घटना को कारित करने के लिए अपने पास तेज रफ्तार चलने वाले वाहन केटिएम और आर 15 जैसे महंगी गाड़ियों का उपयोग करते थे  आरोपीगणो के कब्जे से चोरी किये गये  03 नग पेन कार्ड , 02 नग आधार कार्ड,02 नग एटीएम. कार्ड ,01 नग ड्राइविंग लाईसेंस व , 03 नग पर्स व  रकम 1100 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त किए गए केटिम बाइक आर 15 बाईक को जब्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है | उक्त कार्य मे थाना भिलाई नगर से उनि. राजीव तिवारी , रामकुमार जैन , प्र. आर. पूरन साहू , आर. संतोष तिवारी  , दुष्यंत लहरे, राधेलाल यादव , धर्मात्मा यादव , चंदन भास्कर , गुरजीत सिंह, की भुमिका महत्वपूर्ण रही |

 जिले के पुलिस  अधीक्षक प्रशांत ठाकुर भापुसे. के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  रोहित झा रापुसे. नगर पुलिस अधीक्षक  राकेश जोशी रापूसे. के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी विजय ठाकुर के नेतृत्व में थाना भिलाई नगर से टीम गठित कर मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई।उक्त कार्य मे थाना भिलाई नगर से उनि. राजीव तिवारी , रामकुमार जैन , प्र. आर. पूरन साहू , आर. संतोष तिवारी  , दुष्यंत लहरे, राधेलाल यादव , धर्मात्मा यादव , चंदन भास्कर , गुरजीत सिंह, की भुमिका महत्वपूर्ण रही।