- कलेक्टर ने बैठक में दिये अधिकारियों को निर्देश, जिले में पौधरोपण अभियान चलाने के लिए भूमि चिन्हांकित करने भी सभी एसडीएम को दिये निर्देश ...
-कलेक्टर ने बैठक में दिये अधिकारियों को निर्देश, जिले में पौधरोपण अभियान चलाने के लिए भूमि चिन्हांकित करने भी सभी एसडीएम को दिये निर्देश
दुर्ग । असल बात न्यूज।
प्रवासी पक्षियों के डेरे के रूप में चर्चित बेलौदी में बर्ड वाचिंग जोन प्रस्तावित है। इस बर्ड वाचिंग जोन में अधिकाधिक पक्षियों को आकर्षित करने बेलौदी के आसपास के गाँवों के वेटलैंड वाले सरोवरों का भी पक्षियों के रहवास के दृष्टिकोण से विकास किया जाएगा। इसके लिए सांकरा, चींचा और अचानकपुर जैसे गाँवों के सरोवरों में पक्षियों की जरूरतों के मुताबिक सरोवर की स्थिति बनाये रखने एवं विकास के लिए अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गए। उल्लेखनीय है कि पक्षियों का बसेरा वेटलैंड वाली जगहों पर होता है और ऐसी जगहों पर उपयुक्त वनस्पतियों की उपस्थिति से इन्हें बसाहट में सुविधा होती है। बेलौदी की बसाहट को अधिक उपयोगी बनाने के लिए तथा अधिकाधिक स्पीशीज को आकर्षित करने नजदीकी गाँवों के प्रवासी पक्षियों की दृष्टि से उपयोगी वेटलैंड के विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को आज कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बैठक में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग बेलौदी में बर्ड वाचिंग जोन की जरूरतों के अनुरूप कार्ययोजना तैयार कर रहा है। पक्षियों के लिए जितना अनुकूल माहौल होगा, उनकी बसाहट की संभावनाएं उतनी ही बढ़ेंगी। बैठक में डीएफओ श्री धम्मशील गणवीर ने प्रस्तावित पौधरोपण के कार्यों के बारे में विस्तार से अधिकारियों को बताया तथा अपनी जरूरत भेजने कहा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सर्वे, श्री बीबी पंचभाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
*व्यापक पौधरोपण होगा*- कलेक्टर ने जिले में व्यापक पौधरोपण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम को भूमि चिन्हांकित करने निर्देशित किया। डीएफओ श्री धम्मशील गणवीर ने कहा कि विभाग पौधों की अपनी जरूरतों की जानकारी दे दें, इसके मुताबिक उन्हें पौधे उपलब्ध करा दिये जाएंगे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से जल्द ही इस संबंध में कार्य पूरा कर लेने के निर्देश दिये।
*कोरोना का खतरा बना हुआ, रोकथाम के लिए सजग रहें*- कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है। इसके रोकथाम के संबंध में पूर्ववत सजगता से कार्य करते रहें। उन्होंने टीकाकरण का लक्ष्य समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका अहम है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके लिए शेड्यूल निर्धारित किये गए हैं। शेड्यूल के मुताबिक फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को टीका समय पर लगाना सुनिश्चित करें।
*सप्ताह में न्यूनतम दो दिन करें फील्ड विजिट*- कलेक्टर ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन फील्ड विजिट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन पर मैदानी स्तर पर बारीक नजर रखना जरूरी है ताकि इस संबंध में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किये जा सकें।