Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुलिस विभाग में कौन अधिक शराब पीता है ? और कौन शराब पीने का आदी है की जानकारी संकलित की जाएगी

  रायपुर। Asal baat news। प्रदेश में पुलिस विभाग, अभी नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है तो वहीं विभाग में भी शराब का स...

Also Read

 रायपुर। Asal baat news।

प्रदेश में पुलिस विभाग, अभी नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है तो वहीं विभाग में भी शराब का सेवन न करने के लिएअधिकारियों -कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभी एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि जो अधिकारी कर्मचारी शराब पीने के आदी हैं और अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं उनकी listing की जाएगी।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के उपमहानिरीक्षक के द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है। यह circular छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के समस्त सेनानी, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग, सेनानी सीटी जेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर, और एपी टीएस जगदलपुर, पीटीसी बोरगांव को जारी किया गया है।सर्कुलर में समस्त इकाइयों को शराब सेवन के आदि और अत्यधिक शराब पीने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का नाम भेजने को कहा गया है।

 उल्लेखनीय है कि राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक कार्यक्रम में शराब पीने वाले अधिकारी कर्मचारियों की लिस्ट बनाने को कहा था।

पुलिस महानिदेशक द्वारा ऐसे पुलिसकर्मी जो अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं, उन्हें शराब की लत से दूर करने एवं पुलिस परिवारों को टूटने से बचाने के लिए सभी इकाइयों से ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची मंगाई गई है। ऐसे पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग के लिए विशेष कैम्प आयोजित किया जाएगा। जिससे उन्हें अत्यधिक शराब से होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से बचाया जा सके।