रायपुर। असल बात न्यूज़। हिंदू धर्म की मजबूती , उत्थान के लिए गहराई से काम करने में लगे और राज्य में राजिम कुंभ की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण...
रायपुर। असल बात न्यूज़।
हिंदू धर्म की मजबूती , उत्थान के लिए गहराई से काम करने में लगे और राज्य में राजिम कुंभ की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने वनांचल इलाके कांकेर के मुरमेंड गांव में पहुंचकरअहिंसा यात्रा के प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
परमार्थ को समर्पित एक ऐसे महामानव जिसका चिंतन चित्र को प्रसन्नता और चेतना को पवित्रता प्रदान करता है ऐसे संत अहिंसा यात्रा के प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी राज्य के वनांचल इलाके कांकेर के मुरमेंड गांव में लोगों को अपने पवित्र पुणे कार्यकर्ता प्रदान कर रहे हैं। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ग्राम खाले मुरवेंड कांकेर पहुंच कर आचार्य श्री का आशीर्वाद लिया और, आचार्य श्री की चरण वंदना कर छत्तीसगढ़ के शांति समृद्धि एवं विकास की कामना की।