कुरुद भिलाई:।असल बात न्यूज। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास बहुत जरूरी है।सामाज...
कुरुद भिलाई:।असल बात न्यूज।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास बहुत जरूरी है।सामाजिक गतिविधियां, समाज के लोगों की एकजुटता से समाज को मजबूती प्रदान करती है और कोई भी मजबूत समाज बड़ी से बड़ी लड़ाई जीत सकता है। प्रत्येक नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर सकता है। हर रास्ते पर आगे बढ़ सकता है।
-सांसद श्री बघेल ने कुरूद भिलाई में आयोजित मंडल स्तरीय भव्य माँ परमेश्वरी महोत्सव में बोलते हुए उक्त आशय की बातें कही । इस महोत्सव में सांसद श्री बघेल के साथ विधायक विद्यारतन भसीन भी अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सांसद श्री बघेल ने सभी उपस्थित जनों को परमेश्वरी जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि समाज के विकास, प्रगति के लिए सामाजिक गतिविधियों को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि, समाज में एकजुटता के साथ कार्य करने से एक अलग ही अनुभव और खुशी मिलती है। सांसद विजय बघेल ने इस दौरान महोत्सव में युवा महिलाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी तथा एकजुट होकर काम करने की भावना को देखते हुए उन्हें अपने भिलाई के सेक्टर 5 स्थित निवास पर चाय पर सहर्ष आमंत्रित किया। इसका उपस्थित जनों ने खूब तालियां बजाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कलश सजाओ प्रतियोगिता , कलश स्थापना, घट पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके बाद कलश यात्रा निकाल कर, अथिति स्वागत किया गया। । विधायक भसीन ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि 20 महीने पूर्व हुए लोकसभा चुनाव में कुरुद बस्ती के लोगों ने दुर्ग सांसद को 4500 वोटों से बढ़त दिलाई जिसके लिए उन्होंने मंच से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष प्रदेश देवांगन समाज पोषण लाल देवांगन , पुराणिक देवांगन अध्यक्ष दुर्ग जिला देवांगन समाज, धनुष राम देवांगन अध्यक्ष दुर्ग ब्लॉक देवांगन समाज, शंकर लाल देवांगन समाज सेवी, ज्ञानचंद देवांगन सचिव दुर्ग जिला देवांगन समाज, सुशीला देवांगन पार्षद वार्ड-16 कुरुद, इतवारी देवांगन समाजसेवी, अनिल देवांगन, पुष्प लता देवांगन, मुरलीधर देवांगन, ललित देवांगन, भूषण देवांगन, बाबुलाल देवांगन, त्रिवेणी देवांगन, खिलेश्वरी देवांगन, कुरुद देवांगन समाज अध्यक्ष श्रीराम देवांगन, सचिव अश्वनी कुमार वस्त्रकार उपस्थित थे।