Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने देश के कई और राज्यों में खुलेंगे ऐम्स

  नई दिल्ली। असल बात न्यूज़। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री  अश्विनी कुमार चौबे ने  राज्य सभा मे बताया है कि देश में प्रध...

Also Read

 

नई दिल्ली। असल बात न्यूज़।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री  अश्विनी कुमार चौबे ने  राज्य सभा मे बताया है कि देश में प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत 22 नए एम्‍स के लिए स्‍वीकृति दी गई है। इनमें वर्ष 2017-18 अथवा उसके बाद स्‍वीकृत 10 एम्‍स शामिल हैं। भोपाल, भुवनेश्‍वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और त्रषिकेश में स्‍वीकृत छह एम्‍स कार्यात्‍मक हैं। शेष 16 नए एम्‍स निर्माण के विभिन्‍न चरणों में हैं। 

6 कार्यात्‍मक एम्‍स के अलावा, रायबरेली, मंगलागिरि, गोरखपुर, भंटिडा, नागपुर और बीबीनगर में 6 एम्‍स में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।

मंगलागिरि, नागपुर, कल्‍याणी, गोरखपुर, भंटिडा, रायबरेली, देवगढ़, बीबीनगर, गुवाहाटी, बिलासपुर, जम्‍मू और राजकोट में 12 एम्‍स में एमबीबीएस कोर्स शुरू हो गए हैं।

एम्‍स मंगलागिरि, आंध्र प्रदेश में निर्माण कार्य प्रगति पर है। शुरू में, रेत की अनुपलब्‍धता के कारण निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ था। राज्‍य द्वारा किए जाने वाने कार्यकलापों में भी कुछ विलंब हुआ था, जिसमें जल आपूर्ति प्रबंधन, अत्‍यधिक वर्षा जल निष्‍कासन, परिसर के लिए मुख्‍य संपर्क मार्ग तथा मौजूदा एनडीआरएफ परिसर का स्‍थानांतरण शामिल है। कोविड-19 महामारी से भी कार्य की प्रगति पर प्रभाव पड़ा।

पीएमएसएसवाई के अंतर्गत सभी वर्तमान परियोजनाओं की प्रगति की कार्यनिष्‍पादन एजेंसियो और अन्‍य हितधारकों के साथ नियमित रूप से समीक्षा की गई है ताकि समय-बद्ध तरीके से कार्य समापन सुनिश्चित किया जा सके।


पीएमएसएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन नए एम्‍स

क्र.सं.

राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र

पीएमएसएसवाई के अंतर्गत स्‍थापित किए जाने वाले नए एम्‍स का स्‍थल

स्‍वीकृत लागत (करोड़ रूपए में)

मंत्रिमंडल स्‍वीकृति की तारीख

1

आंध्र प्रदेश

मंगलागिरि

1618

7.10.2015

2

असम

गुवाहटी

1123

24.05.2017

3

बिहार

दरभंगा

1264

15.09.2020

4

गुजरात

राजकोट

1195

10.01.2019

5

हरियाणा

रिवाड़ी

1299

28.02.2019

6

हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर

1471.04

03.01.2018

7

जम्‍मू और कश्‍मीर

संबा, जम्‍मू

1661

10.01.2019

8

अंवतीपुरा, कश्‍मीर

1828

10.01.2019

9

झारखंड

देवघर

1103

16.05.2018

10

महाराष्‍ट्र

नागपुर

1577

7.10.2015

11

पंजाब

भंटिडा

925

27.07.2016

12

तमिलनाडु

मदुरै

1264

17.12.2018

13

तेलंगाना

बीबीनगर

1028

17.12.2018

14

उत्‍तर प्रदेश

रायबरेली

823

05.02.2009 (संशोधित लागत अनुमान दिनांक 10.07.2017 को स्‍वीकृत किए गए)।

15

गोरखपुर

1011

20.07.2016

16

पश्चिम बंगाल

कल्‍याणी

1754

7.10.2015