Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़े - श्री पटेल

  खेल एवं युवा कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक         रायपुर, । असल बात न्यूज।  खेल एवं युवा कल्याण म...

Also Read

 

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक


        रायपुर, । असल बात न्यूज।

 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  उमेश पटेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में नेहरू युवा केंद्र की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंत्री श्री पटेल ने नेहरू युवा केन्द्र के स्टेट डायरेक्टर को शासकीय विभागों से समन्वय कर नशामुक्ति, बालिका शिक्षा, पर्यावरण जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जन जनजारूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।


       बैठक में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्टेट डायरेक्टर श्री श्रीकांत पाण्डे ने बताया कि संगठन शासन के अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर राज्य में विभिन्न जन कल्याणकारी गतिविधियों के अलावा कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। उन्होंने कोरोना काल में संगठन की भूमिका यूनिसेफ के सहयोग से संचालित कार्यक्रमांे तथा संगठन की राज्य स्तरीय संरचना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के 16 जिलों में नेहरू युवा केंद्र का कार्यालय स्थापित है और शेष 12 जिलों में कार्यालय प्रारंभ करने की कार्रवाई की जा रही है। राज्य के सभी जिलों में संगठन के 275 युवा कोर सदस्य तथा 180 मंेटर युवा मण्डल कार्य कर रहे हैैं तथा हर गांव में जनकल्याणकारी योजनाआंे के प्रचार-प्रसार के लिए 7654 युवा एवं महिला मण्डल कार्यरत हैं। 


बैठक मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री आर.एन. बोस, राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अहिरवार, वनमण्डलाधिकारी श्री विश्वेश कुमार, संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. वोरा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से श्री डी.एस. परिहार, पण्डित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा तथा दुर्ग, रायपुर एवं रायगढ़ नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।