भिलाई।असल बात न्यूज़। इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर की स्थानीय प्रबंध समिति की बैठक में महाविद...
भिलाई।असल बात न्यूज़।
इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर की स्थानीय प्रबंध समिति की बैठक में महाविद्यालय के विकास सहित छात्रों के कल्याण के विषय के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जायसवाल ने महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए शासकीय अनुदान लाने के लिए प्रयास करने की बात कही।
बैठक में स्थानीय प्रबंध समिति की सदस्य सचिव एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने समिति के सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए महाविद्यालय के विकास का सिलसिलेवार ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनभागीदारी समिति के सदस्यों तथा आम लोगों के सहयोग से महाविद्यालय का समुचित विकास होगा। बैठक में सांसद आकाश सिंह तथा विधायक प्रतिनिधि राजमणि दुबे ने महाविद्यालय में बी काम कंप्यूटर की अतिरिक्त कक्षा खोलने के लिए प्रयास करने का संकल्प किया।
इस बैठक में सर्व श्री अतुल साहू, हेमंत सोनी व्याख्याता श्रीमती पुष्पा सिंह, समाज सेविका श्रीमती बी पोलम्मा ने भी विचार व्यक्त किए। नैक मूल्यांकन कमेटी के प्रभारी डॉ संतोष बोहरे ने इस मूल्यांकन कार्य हेतु महाविद्यालय की कार्य योजना को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।
जनभागीदारी समिति के प्रभारी प्राध्यापक डॉ कैलाश शर्मा ने समिति के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।