बकाया भू-राजस्व की होगी वसूली - दुर्ग । असल बात न्यूज़। बकायदारों द्वारा संपत्ति कर के बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने की पर संपत्ति ...
बकाया भू-राजस्व की होगी वसूली
-
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
बकायदारों द्वारा संपत्ति कर के बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने की पर संपत्ति कुर्क व नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।
भू-राजस्व, परिवर्तित लगान तथा अन्य उपकरों की वसूली हेतु बकायादारों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी उपरांत बकायदारों द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने की स्थिति में उनकी संपत्ति कुर्क व नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग तहसील अंतर्गत शामिल ग्रामों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के ग्राम जुनवानी, खम्हरीया, कुरूद , कोहका, पुलगांव, उरला, बघेरा में बड़े बकायेदार है। भू-राजस्व अथवा लगान जमा नही करने पर शासन को राजस्व की क्षति हो रही है। बकायादारों को निर्धारित बकाया राशि शीघ्र भुगतान कर चलान की प्रति तहसील अथवा पटवारी कार्यलय में जमा करने कहा गया है।