रायपुर। असल बात न्यूज़। वन विभाग ने तिल्दा में संचालित तिवारी सॉ मिल तिल्दा में अवैध रूप से भंडारित बहेड़ा लकड़ी लट्ठ...
रायपुर। असल बात न्यूज़।
वन विभाग ने तिल्दा में संचालित तिवारी सॉ मिल तिल्दा में अवैध रूप से भंडारित बहेड़ा लकड़ी लट्ठा को बरामद किया है। लकड़ियों की मात्रा लगभग2.5 से 3.00 घन मीटर बताई गई है। लकड़ी का जप्तीनामा बनाकर आरामिल को सील कर दिया गया है। जप्तशुदा लकड़ी को काष्टागार तिल्दा लाया गया है।
CCF रायपुर श्री नॉयक और वनमंडलाधिकारी रायपुर विश्वेश कुमार के निर्देशन में स.प.अ. तिल्दा दीपक तिवारी के नेतृत्व में दीपक वर्मा, जागेश बांधे, लखन साहू, सनत कुमार एवं वन स्टॉफ तिल्दा के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।