भिलाई। असल बात न्यूज़। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रबंधन के पदाधि...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रबंधन के पदाधिकारियों आज बात कर संस्थान के किसी कर्मचारी को काम से नहीं हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को काम पर यथावत रखा जाना चाहिए तथा किसी को भी काम से बेदखल कर उन्हें बेरोजगार नहीं कर दिया जाना चाहिए। इन पीड़ित कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने काम से हटाए जाने की अपनी समस्या को लेकर सांसद श्री बघेल से आज उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की तथा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इन कर्मचारियों की परेशानियों को समझते हुए सांसद श्री बघेल ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट के पदाधिकारियों से तुरंत बातचीत की तथा उन्हें कर्मचारियों के हित में निर्णय लेने को कहा है।
चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का शासकीयकरण करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद यहां के कर्मचारियों को आशंका है कि नए परिवर्तन में उन्हें काम से बेदखल किया जा सकता है। काम से हटाए जाने की आशंका को देखते हुए इन कर्मचारियों ने सांसद श्री बघेल से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई।
हॉस्पिटल के इन कर्मचारियों ने सांसद श्री बघेल को बताया कि वे सभी हॉस्पिटल में पिछले करीब 6-7 वर्षो से कार्य कर रहे हैं। Covid-19 के संक्रमण के फैलाव के दौरान उन सभी कर्मचारियों को काम से बैठा दिया गया था तथा हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा हालत सुधर जाने पर इन सभी कर्मचारियों को काम पर वापस बुलाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब जब इस अस्पताल को शासन के द्वारा अधिकृत किया जा रहा है तो उन्हें काम पर वापस नहीं लेने की आशंका बढ़ती जा रही है। कर्मचारियों के इस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि काम से हटा दिए जाने के बाद उनको गंभीर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।
इस हॉस्पिटल का शासन के द्वारा अधिग्रहण करने की घोषणा के बाद इन कर्मचारियों के द्वारा उन्हें काम पर वापस लेने की मांग की जा रही है। सांसद श्री बघेल से मुलाकात के बाद उनका विश्वास बढ़ा है कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण निकल जाएगा।