Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सांसद विजय बघेल से सेंट थॉमस कॉलेज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कॉलेज की समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा समाजसेवी धार्मिक शैक्षणिक संस्थाओ और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए आवंटित ज्यादातर स्थलों के लीज की अ...

Also Read

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा समाजसेवी धार्मिक शैक्षणिक संस्थाओ और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए आवंटित ज्यादातर स्थलों के लीज की अवधि अभी पूरी हो गई है अथवा पूरी हो रही है। सेंड प्रबंधन के द्वारा अब लीज के शुल्क में भारी वृद्धि कर दी है। तमाम संगठन इससे खफा है और इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। रूआबांधा में  संचालित शैक्षणिक संस्थान सेंट थॉमस कॉलेज को भी अभी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। उसको संयंत्र प्रबंधन के द्वारा शैक्षणिक  संस्थान के संचालन के लिए रूआबांधा में आवंटित स्थल के लीज की अवधि पूरी हो गई है और उसे भी लीज का नवीनीकरण बढ़ी हुई दर पर कराने को कहा गया है। इसी सिलसिले में कॉलेज की प्रबंध संचालन समिति के सदस्यों ने सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर उन्हें अपनी व्यथा बताई


 भिलाई। असल बात न्यूज।

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से यहां के सेंट थॉमस  कॉलेज के प्रिंसिपल तथा संचालन समिति के पदाधिकारियों ने आज सौजन्य मुलाकात की तथा कालेज  की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए उसके निराकरण के लिए सहयोग करने का आग्रह किया। मुख्य तौर पर कॉलेज के संचालन के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र से आवंटित जगह के लीज के नवीनीकरण के लिए  भारी भरकम शुल्क को  कम कराने का आग्रह किया गया। 


इस प्रतिनिधिमंडल में सेंट थॉमस कॉलेज के प्रतिनिधि मंडल में सेंट थॉमस मिशन के उपाध्यक्ष रेवरेंट फादर थॉमस रंभान, वित्त नियंत्रक सजी थॉमस एवं सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन शामिल थे| 

.प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सांसद श्री बघेल को जानकारी देते हुए बताया कि संयंत्र प्रबंधन के द्वारा सेंट थॉमस कॉलेज के संचालन के लिए मात्र ₹1 की न्यूनतम दर पर संस्था को लगभग 5 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इस महाविद्यालय से छात्र छात्राओं को उच्च गुणवत्ता  वाली शिक्षा देने की कोशिश की जा रही है। अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने में सेंट थॉमस कॉलेज का हमेशा उल्लेखनीय नाम रहा है और इसका हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन छात्र-छात्राओं अभिभावकों और आम लोगों के लगातार सहयोग से सेंट थॉमस कॉलेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तर पर पहुंच गया है लेकिन शायद प्रबंधन के द्वारा कॉलेज की जमीन के लीज का नवीनीकरण के लिए लगभग छह करोड़ 89 लाख 54 हजार 381 रुपए के भुगतान का नोटिस दिया गया है। बिना लाभ-हानि की शर्तो पर संचालित हो रहे इस महाविद्यालय के लिए इतनी भारी राशि चुका पाना असंभव जैसा है। महाविद्यालय में प्रतिवर्ष लगभग 3 हजार छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं।महाविद्यालय में प्राध्यापक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों  को मिलाकर कुल कर्मचारियों की संख्या 100  से अधिक है। इतनी भारी राशि के संचालन की व्यवस्था करने में महाविद्यालय के बंद हो जाने की आशंका है। 

इस दौरान सांसद विजय बघेल  ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की ओर सेल और भिलाई स्वतंत्र के वरिष्ठ अधिकारियो का ध्यान आकर्षित किया है। संसद में भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया तथा जनहित के कार्य में लगे संस्थानो से शासन के नियमों के अनुसार न्यूनतम शुल्क पर लीज का नवीनीकरण करने का आग्रह किया है।उन्होंने केन्द्र सरकार स्तर पर निराकरण हेतु आश्वासन दिया|