Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बी.एस.पी कर्मियों का सेवानिवृत्त भुगतान हुआ अब और भी आसान

  भिलाई । असल बात न्यूज।  भिलाई  इस्पात   संयंत्र के कार्मिक   विभाग   द्वारा   अपने   कर्मियों   को   बेहतर   सुविधा   देने   हेतु   किए जा...

Also Read

 

भिलाई । असल बात न्यूज।

 भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक विभाग द्वारा अपने कर्मियों को बेहतर सुविधा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों में एक कदम और बढ़ाते हुए कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के समय विभिन्न प्रपत्रों को भरने की कवायद से छुटकारा दिला दिया है । अब माह फरवरी 2021 से सेवानिवत्त् होने वाले कार्मिक अपना अंतिम भुगतान आवेदन सीधे कम्प्युटर से ऑनलाइन शुभकामना माड्यूल के माध्यम से ई-सहयोग में कर सकतेहैं।
इस  प्रणाली से पूर्व कार्मिक अपने सेवानिवृत्ति की तिथि से लगभग 2 माह पूर्व एक पुस्तिका शुभकामना कार्मिक विभाग से प्राप्त करते थे जिसमें रिटायरमेंट के पष्चात् प्राप्त होने वाले सभी भुगतानों तथा औपचारिकताओं को पूर्ण करने हेतु दिषानिर्देषों का संकलन होता था।सभी फार्म भरकर अपने कार्मिक कार्यालय में रिटायर होने वाले माह के प्रथम सप्ताह तक जमा करना होता था तत्पश्चात् कार्मिक को रिटायरमेंट के अंतिम दिन पूरा भुगतान प्राप्त हो जाता था।
  • संयंत्र के कार्मिक विभाग ने अपनी अनवरत सुधार की निति के तहत अपने कार्मिकों को बेहतर सुविधा देने के उद्देष्य से कर्मी को उनके रिटायरमेंट के अंतिम कार्यदिवस को पूणर््ा भुगतान उपलब्ध कराने के पूर्व प्रचलित कार्य विधि में और सुधार करते हुए इसे ऑनलाइन कर दियाहै। अब वे रिटायर होने वाले माह के 15 तारीख तक ऑनलाइन आवेदन मात्र से अंतिम भुगतान हेतु आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं इस ऑनलाइन प्रणाली से कार्मिक के द्वारा भरे जाने वाले विवरणमें त्रुटि होने की संभावना नहीं रही है क्योंकि इस प्रणाली में कार्मिक का डाटा पहले से भरा हुआ होता है।कार्मिक को अपने विवरण को केवल सत्यापित करना होगा ।
    इस ऑनलाइन प्रणाली को श्री सोमितआइचउप महाप्रबंधक (सीएण्डआईटी)श्री तुषाररॉय चौधरीवरिष्ठ प्रबंधक (का-नियमन,एचआरआईएस) एवं सुश्री निषा बाउलउप प्रबंधक (का-एचआरआईएस) द्वारा विकसित किया गया।
    इस प्रणाली के फलीभूत होने में कार्मिक एवं प्रषासन विभाग के प्रमुख श्री एस के दुबेमुख्य महाप्रबंधक(सीएण्डआईटी) श्री पी के झावित्त विभाग के प्रमुख श्री सुरेष रंगानीमुख्य महाप्रबंधक (वित्त) श्री बी एन अग्रवालकार्मिक प्रमुख श्रीमती निषा सोनी एवं महाप्रबंधक (का-नियमन,एचआरआईएस) श्रीमती अनुराधा सिंह का मार्गदर्षन रहा ।
    इस के सफल कार्यान्वयन में वित्तविभाग (एफसीसी),कार्मिक कर्म.सेवाएं अनुभाग एवं कार्मिक नियमन अनुभाग का योगदान सराहनीय रहा ।