भिलाई। असल बात न्यूज़। बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर एस एस फाउंडेशन ओम साई स्पीच थेरेपी मिड ब्रेन स्पिरिचुअल हीलिंग एवं ध्यान केंद...
भिलाई। असल बात न्यूज़।
बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर एस एस फाउंडेशन ओम साई स्पीच थेरेपी मिड ब्रेन स्पिरिचुअल हीलिंग एवं ध्यान केंद्र में सरस्वती पूजा वंदना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएस फाउंडेशन की डायरेक्टर संचालिका सोनिया गुलाटी द्वारा किया गया
मुख्य अतिथि के रुप में एस एस फाउंडेशन के डायरेक्टर सोमेश कुमार त्रिवेदी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर शैल चित्र को माला अर्पित कर किया गया
कार्यक्रम का उद्बोधन एस एस फाउंडेशन की सचिव रामा ठाकुर ( निकी) सरस्वती वंदना के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि त्रिवेदी द्वारा सरस्वती गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर परम मयूरी तरोने के द्वारा भजन गीत गाया गया
राहुल तिवारी द्वारा कविता प्रस्तुत की गई।रश्मि तिवारी और खुशी भरविजा ने सरस्वती पूजा का महत्व बताया।बच्चों द्वारा मंत्र उच्चारण और प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया।
उपस्थित सभी सदस्यों ने 15 मिनट का सरस्वती ध्यान किया और उनके जीभ में सरस्वती बीज मंत्र का अंकित किया गया सभी सदस्यों को उनके जीवन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सरस्वती मंत्र लेख हेतु कॉपी वितरण किया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रामा ठाकुर निक्की द्वारा किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व श्री सर्वश्री आशुतोष त्रिवेदी, पकाज , विवेक ,काजल,नेहा,राम, पिकी, दीपक, सोनू, सोना,दीपिका,रोहित ,मधु, अशोक, कृष्णा ,ममता, इत्यादि उपस्थित थे।