दुर्ग । असल बात न्यूज़। आवासीय खेल अकादमी खेलों इंडिया सेंटर आफ एक्सिलेंस मैं प्रवेश के लिए चयन की प्रक्रिया चालू होने के दूसरे तीसरे सप्त...
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
आवासीय खेल अकादमी खेलों इंडिया सेंटर आफ एक्सिलेंस मैं प्रवेश के लिए चयन की प्रक्रिया चालू होने के दूसरे तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी।09 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं इसमें प्रवेश ले सकते हैं।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर में खेलों इंडिया सेंटर आफ एक्सिलेंस प्रारंभ किय जा रहा है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी है। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिकाएं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का खेल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्धटना बीमा, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं शासन द्वारा निः शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
रायपुर एवं बिलाससपुर की अकादमी में प्रवेश हेतु 09 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल माह फरवरी के दूसरें-तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तिथि पृथक से अवगत कराई जाएगी। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल हेतु दुर्ग में हाॅकी के लिए समृद्धि बाजार हाॅकी मैदान में, एथलेटिक्स, तीरंदाजी के लिए रविशंकर स्टेडियम में प्रातः 8ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक दो दिवसीय अभ्यास मैच किया जाएगा। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाएं को राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल मे सम्मिलित कराया जाएगा। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में जिले से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या हाॅकी में 10 बालक-बालिका, एथलेटिक्स में 12 बालक एवं 12 बालिका व तीरंदाजी में 06 बालक, 06 बालिका निर्धारित है। राज्यस्तरीय सलेक्शन ट्रायल से चयनित बालक-बालिकाएं को पात्रता संबंधी अन्य अर्हताओं को पूर्ण करने की स्थिति में अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनके लिए निः शुल्क खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते है।