भिलाई । असल बात न्यूज़। निगम प्रशासन की उपेक्षा के चलते आशीष नगर इलाके में सड़कों की हालत इतनी दयनीय हो गई है।यहां की कई सड़कों का निर्माण...
भिलाई । असल बात न्यूज़।
निगम प्रशासन की उपेक्षा के चलते आशीष नगर इलाके में सड़कों की हालत इतनी दयनीय हो गई है।यहां की कई सड़कों का निर्माण 10-,12 साल पहले हुआ था लेकिन उसके बाद इन सड़कों की हालत को सुधारने के लिए निगम प्रशासन ने कभी कोई नहीं उठाया।
आशिष नगर सड़क 20 Aव B के निवासियों ने रिसाली निगम के नोडल अधिकारी रामाकांत साहू से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया। पीड़ित रहवासियों ने नोडल अधिकारी को यहां की सड़क ,नाली,लाइट के समस्याओं से अवगत करवाया ।
पीड़ित रहवासियों ने बताया है कि यहाँ की सड़क 12 वर्ष से अधिक बने हो चुका है जो कि पूरी तरह जर्जर स्थिति मे है । बारिश के दिनों में पानी सड़क पर भर जाता है। क्षेत्र में कुछ मार्ग के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्षेत्र में बाकी जगह सड़क की व्यवस्था हो रही है। निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है ।किंतु सिर्फ इस मार्ग पर ही कोई निर्माण कार्य नही हो रहा है । नोडल अधिकारी ने पूरी तरह वासियों को क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया है।
उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सारे समस्यायों को जल्द से जल्द दूर कर दिया जावेगा। इस दौरान विशेष रूप से श्रीमती नीता इस्सर, राजेश्वरी साहू करमजीत कौर,बी एन सिंह, दिनेश कुमार नागवंशी,राजीव इस्सर, मनीष यादव उपस्थित थे।