Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


केंद्र की राशि से संचालित होती है प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, छतीसगढ़ सरकार झूठी शबासी लूट रही, कार्यक्रम में नहीं बुलाकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा की जा रही है

राजनांदगांव। असल बात न्यूज़।  खैरागढ़ के पूर्व  विधायक कोमल जंघेल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार व स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जि...

Also Read

राजनांदगांव। असल बात न्यूज़।

 खैरागढ़ के पूर्व  विधायक कोमल जंघेल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार व स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के  विकास कार्य का भूमि पूजन और उद्घटान कर  शबासी लूटने की कोशिश की जा रही है जबकि जबकि यहां के 90% से अधिक योजनाएं केंद सरकार के द्वारा संचालित है।इसके बावजूद इन कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण समारोह में क्षेत्रीय सांसद और जनप्रतिनिधियो  को उपेक्षा की जा रही है।

 पूर्व विधायक श्री जंघेल ने कहा कि क्षेत्र में अनेक विकास कार्य क्षेत्रीय सांसद की अनुशंसा और सिफारिशों के बाद स्वीकृत हुए हैं। केंद्र सरकार ने इन कार्यों के लिए योजना को मंजूरी दी है। स्वीकृत विकास कार्य मे  सांसद  सहित  अनेक जनप्रतिनिधियों का उपेक्षा किया जा रहा है । द

 प्रधानमन्त्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा अनुसूचति जाति की बहुलता वाले ग्रामो के उत्थान के लिए व वहां निवास कर रहे निवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ उनके जीवनस्तर को उचा उठाने के उद्देश्य  से पूरे देश मे प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना प्रारम्भ की गई  है ।जिसके माध्यम से पेयजल व  *स्वकछता*, शिक्षा, स्वास्थ व पोषण,समाज सुरक्षा,ग्रामीण सड़के व आवास, विधुत व *स्वक्छ* ईंधन,कृषि पद्धति , जीवन यापन व कौशल विकास विषयो को समावेश कर उस गाँव की चहुमुखी विकास करना मुख्य उद्देश्य है। इसी तारतम्य में पूरे राजनांदगाब जिले में 19 गाँव आदर्श ग्राम 2020 में घोषित है जिसमे राजनादगांव ब्लाक में बिरेझर, ककरेल, जुरलाखुर्द,डुमरडीह खुर्द ,भरदानवागांव, धर्मापुर,खैरागढ़ ब्लाक में दामरी, डोक्राभाटा,केकराजबोड,घोटिया, छ्छानपहरि, कलकसा,डोंगरगढ़ ब्लाक में कतलवाही छुरिया में घोरतलाब डोंगरगांव में धौराभाटा , छुईखदान ब्लाक में लझियाटोला, निवासपुर, सुखरी, गभरा, को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में सम्मलित किया गया है  जिसमे  छुईखदान के ग्राम लझियाटोला गभरा में भूमिपूजन छेत्रिय नेताओ  द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद की राशि व प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए विकास कार्य की राशि से कार्य सुरु होने के पूर्व भूमिपूजन किया जा रहा है जिसमे सांसद संतोष पांडे जी की उपेक्षा करना,  छेत्र के सांसद को नही बुलाया जाना एक जनप्रतिनिधि का अपमान है।छुईखदान ब्लाक के लझियाटोला, गभरा, सुखरी,निवासपुर ग्राम आदर्श ग्राम घोषित है जहां पर प्रत्येक गांव में 40 लाख की राशि स्वीकृति है जिसमे ग्राम लझियाटोला व गभरा में आज भूमिपूजन का कार्यक्रम है दोनो गाँव मे लगभग 80 लाख का कार्य केंद्रीय सरकार के मद से होना है जिसे एक पैसा भी प्रदेश सरकार का नही है  जिसका भूमिपूजन स्थानीय विधायक श्री देवव्रत सिंह जी जो जनता कांग्रेस से है और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा मिल भूमिपूजन कर रहे है और  सांसद संतोष पांडे जी व स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों को सूचना तक नही है जो प्रशासन की घोर लापरवाही प्रदर्शित कर रही है । कोमल जंघेल ने कहा है कि जिले के अंदर जितने भी केंद्रीय मद से राशि स्वीकृति हुवा है उन सबकी भूमिपूजन व उद्घाटन में  सांसद जी सहित स्थानीय प्रतिनिधियो सामिल किया जाना चाहिए। इस विषय पर जिले के कलेक्टर टी पी वर्मा  छुईखदान के sdm से भी चर्चा आपत्ति दर्ज की है।