रायपुर,दुर्ग। असल बात न्यूज़। दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन और चरोदा क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आकर आज एक एक व्यक्ति की और ...
रायपुर,दुर्ग। असल बात न्यूज़।
दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन और चरोदा क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आकर आज एक एक व्यक्ति की और मौत हो गई है। इन दोनों मृतकों की उम्र 65 वर्ष से अधिक बताई गई है। दुर्ग जिले की कोरोना के संक्रमण के फैलाव के मामले में स्थिति गंभीर होती जा रही है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिल रहे हैं। तो वही कोरोना की चपेट में आकर मौत का सिलसिला भी थम नहीं रहा है।
हमने 1 दिन पहले ही बताया था कि दुर्ग जिले के भिलाई चरोदा क्षेत्र में प्रतिदिन 2 की औसत से कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। फरवरी महीने में है यहां 48 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। दुर्ग जिले में भी राजनांदगांव की तरह महाराष्ट्र से नागपुर वाले रास्ते से लोगों के आने-जाने की संख्या काफी अधिक है। लोग हमें पानी कारणों से यहां से जाते हैं तो वहीं बहुत सारे लोगों के घर, पारिवारिक रिश्तेदार यहां रहते हैं जिससे भी लोगों का नागपुर तथा महाराष्ट्र के दूसरे इलाकों में बहुत अधिक आना जाना होता है।
यह भी उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों से फल और सब्जियां बड़े पैमाने पर राजनांदगांव और दुर्ग जिले में आती है। उसके साथ बड़ी संख्या में लोग भी आते हैं।और अभी महाराष्ट्र में प्रतिदिन 10000 से अधिक नये sankramit प्रतिदिन मिलने लगे हैं। जिससे खतरा काफी बढ़ गया है।