दुर्ग। असल बात न्यूज़। यहां ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में यंग स्टार क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा टेनिस बॉल क...
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
यहां ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में यंग स्टार क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में वहां पर भाजपा जिला महामंत्री दुर्ग ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हनोदा वारियर, द्वितीय स्थान M.C.C. चरौदा एवं तृतीय स्थान रायपुर 2 ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रिकेट विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है जब भी गांव में इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है तो गांव में रहने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और खिलाड़ियों द्वारा अच्छे प्रदर्शन करके ग्रामीण स्तर से जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुचकर अपना अलग पहचान बनाते है,।
इस अवसर पर अध्यक्ष डिगेंद्र साहू उपाध्यक्ष भुनेश साहू कप्तान जीतू साहू उप कप्तान लीलाधर साहू समिति के सदस्य गण- भूषण सागर कमलेश्वर दीपक तरुण कुंदन गोल्डी लकी नमेंदा देवेंद्र पंकज कामदेव नितेश कामता लोको बबलू रविंद्र मनीष ऋषभ अंकित अनिल राजकुमार कीर्तन नीरज दिनेश छगन पंचराम साकेत वामन प्रीतम युगल चंदन दीपक शिवम विकास अरविंद विशंभर चेतन रुद्रांश संरक्षक- दिलेश्वर साहू सुरेंद्र नगर लक्ष्मी कांत मिश्रा महेंद्र चंद्राकर रामसाय निषाद सहित ग्रामीण उपस्थित थे।