Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नवा रायपुर प्रीमियर लीग का सेमीफाइनल मैच आज से, दर्शकों को बेसब्री से इंतजार

नया रायपुर में मंत्रालय, संचालनालय के अधिकारी कर्मचारी खिलाड़ियों की टीमों के बीच खेला जा रहा नवा रायपुर प्रीमियर लीग अब सेमीफाइनल के रोमांच...

Also Read

नया रायपुर में मंत्रालय, संचालनालय के अधिकारी कर्मचारी खिलाड़ियों की टीमों के बीच खेला जा रहा नवा रायपुर प्रीमियर लीग अब सेमीफाइनल के रोमांचक दौर में पहुंच गया है।  प्रत्येक मैच में इन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें अधिकारी कर्मचारी महिला खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। वही भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी मैच में हिस्सा लेने से पीछे नहीं रहे और इन अधिकारियों ने भी जमकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है और खूब चौके- छक्के लगाए। मैच Match, आगे बढ़ते जाने के साथ और रोमांचक होता जा रहा है। 

रायपुर। असल बात न्यूज। 

नवा रायपुर प्रीमियर लीग का कल   सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना है। दर्शक इस मैच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

  विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग मैच का कल दो सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। प्रथम सेमीफाइनल इंद्रावती सनराइजर्स(खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग) विरुद्ध महानदी सुपर किंग्स(मंत्रालय एनआईसी महानदी भवन) एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच गंगरेल नाइट राइडर्स(कोष लेखा एवं पेंशन विभाग ) विरुद्ध अरपा सुपर फाइटर्स मंत्रालय सुरक्षा के मध्य खेला जाएगा। इसमें से प्रत्येक टीमों ने अभी तक आपने अपने मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।

एनपीएल के संयोजक कमल वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ष ३६ टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। इस आयोजन को लेकर नवा रायपुर के कर्मचारियों एवं अधिकारियो में जबरदस्त उत्साह और  रोमांच देखने को मिला। मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस आयोजन से कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न  प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।आयोजन समिति ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगा।


विभिन्न विभाग की महिला खिलाड़ियों ने भी अपना दम खम दिखाते हुए खूब चौको और छक्कों की बौछार लगायी।

तृतीय चरण का मैच सम्पन्न 


आज के नवें दिन के प्रदर्शन में 3 मैच खेले गए 


प्रथम मैच महिला सेमीफाइनल दूसरा मैच

नियंत्रक खाद्य औषधि और राज्य सहकारी विपणन संघ के मध्य खेला गया।

इसमें खाद्य औषधि ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लेते  निर्धारित 8 ओवरों में 107 रन बनाकर विपणन संघ  को 108 रन का टारगेट दिया 

जवाब में विपणन संघ  की टीम 8 ओवरों में 106 रन ही बना पायी।इस तरह खाद्य औषधि ने 1रन से विजयी श्री को प्राप्त किया।

वूमेन  आफ द मैच खाद्य औषधि  के प्रीति को दिया गया।


द्वितीय मैच क्वाटर फाइनल का तीसरा मैच 


संचालनालय कोष लेखा पेंशन और संचालनालय आदिम जाति कल्याण विभाग की टीम के मध्य खेला गया। 

कोष लेखा ने टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लेते हुए 8 ओवर में 70 रन बनाकर आदिम जाति   को 71 रन का टारगेट दिया।

जवाब में आदिम जाति  ने 8 ओवरों में 50 रन ही बना पायी । इस प्रकार यह मैच कोष लेखा ने 19 रनो से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच कोष लेखा के नेतराम को दिया गया।


तृतीय मैच क्वाटर फाइनल का चौथा

अरपा फाइटर मंत्रालय सुरक्षा तथा स्टार 11 मंत्रालय सुरक्षा

के मध्य खेला गया।

स्टार 11 ने  टॉस जीतकर अरपा फाइटर  को पहले बल्लेबाज़ी के लिए  आमन्त्रित किया । अरपा फाइटर ने निर्धारित 8 ओवरों में 116 रन  बनाकर स्टार 11 को 117 रन का टारगेट दिया।

जवाब में स्टार 11 की टीम 8 ओवरों में 90 रन ही बना सकी। इस प्रकार अरपा फाइटर ने 26 रनो से मैच अपने नाम किया।

मैन ऑफ द मैच अरपा फाइटर  के चिंटू  को दिया गया।

 

आज के खेल में अंपायर के रूप में मुख्य श्री संतोष वर्मा , श्री भोलाराम कीर,  श्री नेतराम, श्री देबाशीष दास, श्री दुधारू निर्मलकर ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया । 


एनपीएल बैडमिंटन प्रतियोगिता मेंआज डॉ आनंद वर्मा एवं नितिन कुमार क्वालीफाई बैडमिंटन मैच सुशील सिन्हा एवं हरीश देवांगन से जीत राकेश भारद्वाज एवं सुप्रियल लकरा से क्वार्टर फाइनल जीत कर सेमीफाइनल डबल में प्रवेश कर चुके है।


इसी तरह राशिद मोहम्मद अंसारी शिबन अजमानी से क्वालीफाई खेलकर  तेनसिंग विनायक से क्वार्टर फाइनल खेलकर जीत हासिल की।अंसारी एवं पी एस दीवान के मध्य रोमांचक  उपरांत अंसारी ने जीत कर  ए ग्रुप से फाइनल बैडमिंटन सिंगल में प्रवेश किया।इस आयोजन को सफल बनाने टाकेश ठाकुर, देवाशीष दास एवं सत्येंद्र देवांगन सक्रिय रहे।


क्रिकेट मैच स्कोरर में  योगेश निषाद,  भोलाराम कीर,  मुकेश राव,  देबाशीष दास ने योगदान दिया  एवं कमेंट्री हेतु  कमल वर्मा ,  रामसागर कौशले,  पुरुषोत्तम सोनी,  देबाशीष दास,  भोलाराम कीर,  मुकेश राव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


विगत 8 दिवस से हो रहे इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कई रिकॉर्ड बनाये एवं खेल खेल में कई रिकॉर्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा तोड़े  गए। महिला टीमो के द्वारा भी चौको छक्कों की बरसात की गई।


आज के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष  कमल वर्मा , विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  रामसागर कौशले, सलाहकार  डी. डी. तिग्गा ,  शरद सरदार , कार्यकारी अध्यक्ष  संतोष वर्मा, महासचिव  सत्येन्द्र देवांगन, सचिव  जयकुमार साहू,  भोलाराम पटेल, कोषाध्यक्ष  आशिष ठाकुर, उपकोषाध्यक्ष  देबाशीष दास, संयुक्त मोर्चा के महासचिव  भोलाराम कीर मंच पर उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया।