रायपुर,मुंगेली । असल बात न्यूज

  कृषि विभाग के उप संचालक एवं अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री डी.के. ब्योहार ने आज यहां बताया कि उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभाण्डी रायपुर से प्राप्त गुण नियंत्रण परिणाम अनुसार अमानक पाये जाने पर एसएसपी जिंक बैच नम्बर zn-SSP-88 का जिले में भण्डारणवितरण तथा प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।  उन्होने बताया कि  एसएसपी जिंक बैच नम्बरzn-SSP-88 का निर्माता कम्पनी बीईसी फर्टिलाईजर बिलासपुर है। एसएसपी जिंक बैच नम्बरzn-SSP-88 का भण्डारण छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ संग्रहण केंद्र मुंगेली में किया गया था। जिसका नमूना लेकर गुण नियंत्रण प्रयोग शाला लाभाण्डी भेजा गया था।

 

            इसी प्रकार अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री ब्योहार ने बताया कि उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभाण्डी रायपुर से प्राप्त गुण नियंत्रण परिणाम अनुसार अमानक पाये जाने पर नीम यूरिया बैच नम्बरsep-20 का जिले में भण्डारणवितरण तथा प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।  उन्होने बताया कि  नीम यूरिया बैच नम्बरsep-20 का निर्माता कम्पनी कृषक भारतीय को आपरेटिव्ह लिमिटेड सूरत (गुजरात) है। नीम यूरिया बैच नम्बरsep-20 का भण्डारण बिल्हासहकारी विपणन संस्था मर्यादित सरगांवपथरिया में किया गया था। जिसका नमूना लेकर गुण नियंत्रण प्रयोग शाला लाभाण्डी भेजा गया था।