Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रदेश के महाविद्यालयो में प्राचार्य के 173 पद रिक्त

विधानसभा में विभागीय मंत्री के उत्तर से यह जानकारी सामने आई है कि राज्य के महाविद्यालयों में प्राचार्य के बहुत सारे पद अभी भी खाली हैं।महावि...

Also Read


विधानसभा में विभागीय मंत्री के उत्तर से यह जानकारी सामने आई है कि राज्य के महाविद्यालयों में प्राचार्य के बहुत सारे पद अभी भी खाली हैं।महाविद्यालयो में प्राचार्य के कुल 246 पद स्वीकृत हैं उनमें से में सिर्फ 73 पदों पर नियुक्तियां की गई है।

 रायपुर । असल बात न्यूज।

  भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने  विधानसभा में प्रदेश के महाविद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त पदों की स्थिति तथा ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था का मामला सदन में उठाया । इस दौरान उसी के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर भागी मत्री ने बताया कि  प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 246 पद के विरुद्ध 173 पर रिक्त है। प्राध्यापको के 595 पद के विरुद्ध पूरे 495 पद रिक्त है। सहायक अध्यापक के 3972 पद के विरुद्ध एक हजार  787 पद रिक्त है । 


सदस्य  बृजमोहनअग्रवाल  के प्रश्न किया था कि प्रदेश के  महाविद्यालय  में प्राचार्य  प्राध्यापक  सहायक अध्यापक  के कितने पद रिक्त है। उन्होंने वही सत्र 2020- 21 में कितने छात्रों ने शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश लिया है के बारे में भी सवाल किया। इस पर जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने अपने उत्तर में बताया कि प्रदेश में प्राचार्य के 246 पर स्वीकृत है जि।73 पद भरे हुए हैं। इस तरह से प्राचार्य के 173 पद खाली हैं। अध्यापको के स्वीकृत 595 पद में से पूरे 595 पद रिक्त है। सहायक प्राध्यापक के 3972 स्वीकृत पद के विरुद्ध 2185 पद भरे हुए हैं वही 1787 पद रिक्त है वर्ष 2020 21 में कुल 273342 छात्रों ने प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश लिया है ।