45 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा के व्यक्तियों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव का बयान रायपुर । असल बात न्यूज। राज्य में कोरोन...
45 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा के व्यक्तियों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव का बयान
रायपुर । असल बात न्यूज।
राज्य में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा नियंत्रण के लिए प्रतिदिन दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा है कि इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है।
: 01 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे 45 वर्ष से अधिक आयु सीमा के व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रयास किया था कि हम 1 लाख व्यक्तियों टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करें, जिसमें 27 मार्च को 1 लाख 14 हज़ार 805 नागरिकों के टीकाकरण में हम सफल रहे हैं।
इस लक्ष्य कि प्राप्ति से हमें सन्तोष हुआ है कि हम अपनी क्षमता को समझ रहे हैं और लक्ष्य पूरा करने में सफल भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हमने प्रतिदिन 2 लाख व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है जिसमें हम आने वाले दिनों में कम से कम 2 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो सके यह व्यवस्था विभाग द्वारा बनाई जा रही है।