भिलाईनगर। असल बात न्यूज़। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए चेहरे पर मास्क लगाना आवश्यक है, जिसका सख्ती से पालन कराने भिलाई निगम प...
भिलाईनगर। असल बात न्यूज़।
कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए चेहरे पर मास्क लगाना आवश्यक है, जिसका सख्ती से पालन कराने भिलाई निगम प्रशासन मास्क चेकिंग अभियान लगातार चला रहा है, इसके साथ जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के पाॅजीटीव मरीज पाए जा रहे है वहां टीम लगाकर सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। निगम की टीम लोगों को कोरोना से बचाव हेतु सावधान एवं जागरूक रहने की अपील कर रही है। इसके लिए निगम के वाहनों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूकता के लिए संदेश दिए जा रहे है। सार्वजनिक स्थानों में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही सतत जारी है आज 394 लोगों से 34400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को भी समझाइश दी जा रही है कि बिना मास्क लगाए सामान का लेन-देन नहीं करना है अन्यथा दुकान सील करने सहित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। निगम की टीम सुबह और शाम दोनो पालियों में चौक चौराहों में घेराबंदी कर आने जाने वाले वाहनों में व्यक्तियों द्वारा मास्क लगाने को लेकर कड़ी निगरानी कर रहे है। अभियान के तहत सार्वजनिक क्षेत्र और बाजार क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए अर्थदंड वसूला जा रहा है! भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कोरोना के हर पहलू पर काम करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं!